शालेय नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित मध्यप्रदेश की बालक एवं बालिका टीम को बधाई

टीकमगढ़/दैनिक सदय.
 कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने शालेय नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित मध्यप्रदेश की बालक एवं बालिका टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने आगामी नेषनल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्षन हेतु शुभकामनायें भी दीं। उन्होंने गत मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शालेय नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित मध्यप्रदेश की बालक एवं बालिका टीम के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया तथा उनसे की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप सब अच्छा प्रदर्षन कर करें एवं जीतकर आयें, लेकिन जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है आपका बेहतर प्रदर्षन। उन्हांेने कहा कि आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करें, आपस में सहयोग के साथ रहें तथा प्रदेष का नाम रोषन करें।  
 शालेय नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश बालक एवं बालिका टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप टीकमगढ़ में 19 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ, जिसका मंगलवार को समापन हुआ। यह टीम नेषनल प्रतियोगिता हेतु कल छत्तीसगढ़ रवाना होगी। शालेय नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश बालिका टीम में टीकमगढ़ की समीक्षा खरे तथा आभा चतुर्वेदी का एवं बालक टीम में आशुतोष तिवारी, यश खरे, प्रांशु चतुर्वेदी एवं देवेंद्र चैधरी का चयन हुआ है।